आत्म विशवास की परीक्षा के १६ प्रश्न -

आत्म विश्वास कि मर्यादित मात्रा जीवन के बहुमूल्य रत्नों में से एक है इसके विना हम किसी कार्य में सफलता नहीं पा सकते !इसलिए हमें अपने जीवन में आत्मविश्वास की मात्रा की परीक्षा आत्म निरीक्क्षण द्वारा प्रतिदिन करते रहना चाहिए यह काम कठिन नहीं है !दूसरों के सामने हम अपने ह्रदय की कायरता को छिपाने के  लिए  कुछ देर आत्मविश्वास होने के ढोंग कर सकते है ,किन्तु अपने को धोखा तो नहीं दे सकते !
आत्मविश्वास  की परीक्षा के लिए आप अपने से निम्न प्रश्न पूछिए ....
१.बड़े आदमियों से भेंट करते हुए आप को संकोच तो नहीं होता ?

२. सामाजिक मेलजोल में आपकी दिलचस्पी तो काम नहीं है ?
३ जिम्मेदारी के कामो का आप पूरा स्वागत तो करते है ?
४ सामान्य व्यवहार में आप को वेचैनी सी तो नहीं होती है ?सहज सरलता से आप सबसे मिलजुल लेते है ?
५. अपनी बातचीत में हास्य-विनोद मिलाने का कोशल आप में है ?
६. भय ब शोक में आप डूब तो नहीं जाते ?
७. अपने निश्चयों की सत्यता पर आप स्वयं संदेह सील तो नहीं रहते ?
८. आपकी बुद्धी व्यवसाय मय है या नहीं ?
९. बातचीत में आप धारा प्रवाह बोल सकते है या नहीं ?
१०. व्याख्यान देते हुये किसी टोकने बाले को मुंह तोड़ उत्तर आप दे सकते है ?
११. किसी अपरचित स्त्री से मिलने पर आप का मुंह शर्म से तम तमा तो नहीं जाता ?
१२. आप के मन में हीनता के भाव तो यदा-कदा नहीं उठते ?
१३. दूसरों के अच्छे कामो को मुक्त रूप से सराहने का साहस आप में है ?
१४. कोई नया काम सुरु करने का साहस आप कर सकते है ?
१५. किसी अपने से कमजोर पर हमला करने की प्रव्रत्ति तो आप में नहीं ?   
१६. कभी एकांत में ,सर्वथा मुक्त रहना पड़े तो आप रह सकते है ?
इन १६. प्रश्नों का उत्तर यदि आत्म विश्वास के पक्ष में होगा तो आप निश्चय ही आत्म विश्वासी है .........

Comments

  1. badiya aapka lekhan bahut ucch kvality ka hai
    please add me for facebook
    anil.thakre.gyani@gmail.com

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

पत्नी प्राप्ति के लिए विश्वावसु प्रयोग

पुत्र प्राप्ति का उपाय