Posts

Showing posts from June, 2018

संयुक्ताक्षर राशी ज्ञान

Image
नमो राघवाय, आज एक पंडित जी एक समस्या लेकर के मेरे पास आये कि किसी जातक की राशी नाम संयुक्तअक्षर से हो तो राशी का निर्धारण कैसे करेंगे,मैंने उनकी शंका का समाधान किया और मै आप सभी जिज्ञासु व्यक्तियों के लिए साझा कर रहा हूँ- ज्ञानचंद ,द्वारिका प्रसाद ,क्षेमचन्द,त्रिलोक बाबू ,ग्यारसी लाल, द्यालाराम की जन्म राशी व नक्षत्र चरण शस्त्रीय दृष्टि से क्या मान्य होगा ? और यदि हस्त नक्षत्र के तृतीयचरण (ण) पर किसी बच्चे का जन्म हो तो उसका क्या नाम रखा जाये ? आज विभिन्न पंचांगों में राशी नाम अक्षर से अनेक नाम की सारणी उपलब्ध है लेकिन संयुक्त अक्षर से नाम रखने में अधिकांशतः संशय होता है | इस सन्दर्भ में शंका समाधान हेतु आज का लेख प्रस्तुत है - आर्द्रा का तृतीयचरणाक्षर (ड) हस्त का तृतीयचरणाक्षर (ण) और उ.भा. के चतुर्थचरणाक्षर (ञ) पर किसी का नाम हो या ये अक्षर किस के नाम अदिमें पाए गए हो ऐसा आज तक नहीं सुना अतः शतपदचक्रानुसार ड,ण ,ञ ईन तीनो वर्णों में से कोई वर्ण जातक के जन्म नक्षत्र चरण आ पड़े तो उस परिस्तिथि में क्रमशः घ ,थ ,झपर नाम रखना चाहिए यथा -                              नामादाै नव लोक्यन