शास्त्रों के कथनों को सब लोग अपने अपने ढंग से अर्थ करते है जैसे ........

1.झूठ बोलने बाला व्यापारी कहता है -व्यापार में झूठ मिले हुए सत्य के बिना काम ही नहीं चलता |मनु महाराज ने --कहा है --सत्यानिर्तं तू वाणिज्यम्  व्यापार में मिथ्या भाषण अपराध नहीं माना  गया है
२.परिवार में मोह- आसक्ति रखने वाला सोचता है -भगवन ने इनको हमारे हांथो सोंपा है ,इसलिए इनकी सार-सभाल करना हमारा धर्म है ....... 
३. आलसी कहता है --अजगर करे न चाकरी पंछी करे न काम, दास मलूका कह गए सब के दाता राम ||

Comments

Popular posts from this blog

पत्नी प्राप्ति के लिए विश्वावसु प्रयोग

पुत्र प्राप्ति का उपाय