।ऋण मोचन (मुक्ति )के लिए उपाय

**उपाय नं.१- कुश की जड़ बिल्व का पंचांग (पत्र फूल फल लकड़ी जल )तथा सिंदूर इन सबका चूर्ण बनाकर चंदन की पीठिका पर नीचे लिखे मंत्र को लिखें , तदनंतर पंचोपचार से पूजन करें गोघृत के द्वारा 44 दिनों क प्रतिदिन सात बार हवन मंत्र की जप संख्या कम से कम 10000 है जो 44 दिनों में पूरी होनी चाहिए 43 दिनों तक प्रतिदिन 228 मंत्रों का जाप हो जाएगा और 44 वे दिन 196 मंत्रों का जाप होगा तदनंतर 1000 मंत्र का दशांश के रूप में करना आवश्यक है मंत्र है
"ओम आं हीं क्रौं श्रीं श्रियै नमः ममालक्ष्मीं नाशय नाशय मामृणोत्तीर्णं कुरु कुरु सम्पदं वर्धय वर्धय स्वाहा"

उपाय नंबर दो
ऋण मोचक मंगल स्त्रोत प्रति मंगलवार 11 बार पाठ हनुमान मंदिर में अथवा पूजा स्थल में करने से ऋण मुक्ति होती है

उपाय नंबर 3

ऋण हर्ता गणपति स्तोत्र, गजेंद्र मोक्ष, अथवा कुबेर मंत्र श्री सूक्त पाठ ,श्री कनकधारास्तोत्रम् के पाठ से भी शीघ्र ऋण मुक्ति होती है

प्रयोग नंबर 4

प्रत्येक बुधवार को किसी गणेश मंदिर में जाकर मोदक का भोग अर्पित करें तथा 11 परिक्रमा देवे परिक्रमा देते समय ओम गं गणपतए नमः मंत्र का उच्चारण करें

प्रयोग नंबर 5

ऋण मुक्ति के लिए हरी हरी घास गाय को अवश्य खिलाएं खिलाते रहेंगे तो व्यवसाय और अधिक उन्नति करेगा ऋण मुक्ति में सहायता मिलेगी

प्रयोग नंबर 6

जब तक आपका ऋण  पूर्ण रुप से समाप्त नहीं हो जाए तब तक नियमित रूप से पीपल वृक्ष को जल अर्पित कर उसकी गीली मिट्टी से तिलक करें इसके प्रभाव से आप शीघ्र ऋण मुक्त हो जाएंगे

प्रयोग नंबर 7

मंगलवार का व्रत नियम पूर्वक करें एवं गुड मसूर तथा लाल वस्तुओं का दान प्रत्येक मंगलवार को अवश्य करें

Comments

Popular posts from this blog

पत्नी प्राप्ति के लिए विश्वावसु प्रयोग

पुत्र प्राप्ति का उपाय